26 जुलाई कारगिल दिवस के रूप में मनाया जाता है। कारगिल युद्ध के बारे में सभी जानते हैं कि किस तरह से भारतीय जांबाजों ने अपनी जान की बाजी लगा कर तिरंगे की शान बढ़ाई थी।
युद्ध भूमि पर दिखाए गए शौर्य और उसके बाद के होने वाले प्रभाव पर फिल्ममेकर्स ने कई फिल्में बनाई हैं। खासतौर पर विदेशी सिनेमा में युद्ध और उसके परिणामों को फिल्मों के माध्यम से सूक्ष्मता के साथ रेखांकित किया गया है।
भारतीय फिल्ममेकर जरूर इस मामले में पीछे रहे हैं। जो भी फिल्में बनी हैं उनमें इतना ज्यादा ड्रामेटाइजेशन है कि फिल्में नकली लगने लगती हैं। कारगिल युद्ध पर जेपी दत्ता ने फिल्म बनाई है। इसके अलावा भी कुछ फिल्मों में कारगिल युद्ध का उल्लेख है।
वॉर फिल्म 'बॉर्डर' की सफलता से उत्साहित होकर फिल्मकार जेपी दत्ता ने 'एलओसी : कारगिल' फिल्म बनाई जो कि कारगिल युद्ध के चार वर्ष बाद रिलीज हुई। जेपी दत्ता ने स्टार्स की फौज खड़ी कर दी। ऐसी स्टारकास्ट बहुत कम देखने को मिलती है। कारगिल युद्ध को फिल्म में समेटना आसान नहीं था और जेपी दत्ता ने अपनी बात कहने में 255 मिनट का समय लिया। रनिंग टाइम की बाद की जाए तो यह भारत की सबसे लंबी फिल्म है। फिल्म में मुख्यत: लाइन ऑफ कंट्रोल और ऑपरेशन विजय की बात दर्शाई गई। किस तरह से भारतीय जांबाजों ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया, यह बात रूपहले परदे पर देखना रोचक है। फिल्मांकन के दौरान भारतीय सेना ने तकनीकी रूप से सहायता की। कारगिल युद्ध के दौरान जिन हथियारों का उपयोग किया गया था वो भी जेपी दत्ता की टीम को दिए। इनमें INSAS rifle, Swedish Bofors Haubits FH77 artillery guns, BM-21 Grad multiple rocket launchers और Mil Mi-17 हेलीकॉप्टर्स दिखाए गए। जेपी दत्ता ने अथक परिश्रम से यह फिल्म बनाई, लेकिन लूज़ एडिटिंग, कुछ अनावश्यक प्रसंग और गानों की वजह से फिल्म बहुत ज्यादा लंबी हो गई और यही कारण रहा कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपेक्षा से कम प्रदर्शन किया। हालांकि कारगिल युद्ध को यदि आप परदे पर देखना चाहते हैं तो यह यह फिल्म एक बेहतर विकल्प हो सकती है।
कारगिल वॉर से फिल्म का धूप का कनेक्शन थोड़ा अलग किस्म का है। इस युद्ध में शहीद हुए एक सैनिक के परिवार को किस तरह से भ्रष्ट व्यवस्था से लड़ना पड़ता है यह दिखाया गया है। कारगिल वॉर में 'बैटल ऑफ टाइगर हिल' में कैप्टन अनुज नय्यर 5 जुलाई 1999 को शहीद हुए। सरकार की ओर से कम्पनसेशन के बतौर एक पेट्रोल पम्प की फ्रेंचाइज परिवार देने की घोषणा की गई। फिल्म में दर्शाया गया है कि किस तरह से शहीद के पिता को लालफीताशाही का सामना करना पड़ा। ओम पुरी और रेवती का सशक्त अभिनय देखने लायक है। समीक्षकों ने फिल्म को काफी सराहा।
स्टम्प्ड (2003)
निर्माता : रवीना टंडन
निर्देशक : गौरव पांडे
कलाकार : रवीना टंडन, अली खान
कहां देखें: अमेजॉन प्राइम
कहा जाता है कि कारगिल वॉर लड़ने वाले सैनिकों के साथ रवीना टंडन ने तीन दिन बिताए थे और वही से उन्हें यह फिल्म बनाने की प्रेरणा मिली। फिल्म में 1999 का समय दिखाया गया है। एक तरफ कारगिल वॉर हो रहा था तो दूसरी ओर क्रिकेट का विश्व कप खेला जा रहा था। फिल्म की नायिका का पति युद्ध में गया हुआ है और लापता है। सलमान खान और सचिन तेंडुलकर भी फिल्म में नजर आए। कमजोर निर्देशन के कारण फिल्म पसंद नहीं की गई।
फरहान अख्तर द्वारा निर्देशित 'लक्ष्य' ऐसे युवक की कहानी पर आधारित फिल्म है जो लक्ष्यविहीन है। आलसी युवक के एक चुस्त आर्मी ऑफिसर के रूप में परिवर्तित होने की यात्रा को फिल्म में दर्शाया गया है। फिल्म में कारगिल वॉर को बैकड्रॉप में दिखाया गया है जिसमें किरदार काल्पनिक है। फिल्म जब रिलीज हुई थी तो खास प्रदर्शन नहीं कर पाई, लेकिन टेलीविजन पर इसे बहुत पसंद किया गया और इसकी चर्चा अभी भी होती है। रितिक रोशन के करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक 'लक्ष्य' को भी माना जाता है।
टैंगो चार्ली में में प्रस्तुत किया गया है कि सच्चे सिपाही जन्म नहीं लेते, बस बन जाते हैं। भारतीय सीमा सुरक्षा बल में बतौर नव नियुक्त सिपाही के तथाकथित युद्ध में कठोर अनुभवों पर फिल्म केंद्रित है। फिल्म में भारत के उत्तर-पूर्वी राज्य बोडो गुट से मुठभेड़, आंध्र प्रदेश में नक्सलियों से टक्कर, गुजरात की सांप्रदायिक हिंसा को भी दर्शाया गया है। फिल्म के आखिरी हिस्से में कारगिल युद्ध है। फिल्म के अंतिम वाक्य में कहा जाता है- जंग किसी भी सभ्यता का अंतिम पड़ाव है, जंग बेमतलब है और जिंदगी बहुत कीमती।
मौसम (2011)
निर्माता : मधु मंटेना, शीतल विनोद तलवार
निर्देशक : पंकज कपूर
कलाकार : शाहिद कपूर, सोनम कपूर
कहां देखें: अमेजॉन प्राइम
मौसम की कहानी 1992 से 2002 यानी कि दस वर्षों में फैली हुई है। इस दौरान बाबरी मस्जिद को नुकसान पहुंचाना, मुंबई दंगे, 1993 में मुंबई में हुए विस्फोट, कारगिल युद्ध, 9/11 का हमला जैसी प्रमुख घटनाओं को भी फिल्म में समेटा गया है। यह इंडियन एअर फोर्स ऑफिसर की प्रेम कहानी है जिसे सगाई के पहले कारगिल युद्ध के लिए बुलावा आ जाता है।
शेरशाह (2021)
निर्माता : हीरू यश जौहर, करण जौहर, अपूर्व मेहता, हिमांशु गांधी
निर्देशक : विष्णु वर्धन
कलाकार : सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी
कहां देखें : अमेजॉन प्राइम
यह फिल्म 1999 में हुए कारगिल युद्ध में शहिद हुए परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक है। फिल्म में कैप्टन विक्रम बत्रा का किरदार सिद्धार्थ मल्होत्रा ने निभाया था। बत्रा ने प्वाइंट 5140 पर भारत का झंडा फहराया था।