क्या होगा सेल्फी का बॉक्स ऑफिस पर?
लग रहा है कि सेल्फी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग नहीं ले पाएगी। पहले अक्षय का नाम पोस्टर पर देख कर ही लोग टिकट खरीद लेते थे, लेकिन अब ऐसा माहौल नहीं रहा है। यदि फिल्म की रिपोर्ट अच्छी रही तो ही यह टिक पाएगी, लेकिन ओपनिंग का प्रभावित होना निश्चित है।
सेल्फी से जुड़े हैं बड़े नाम
सेल्फी की स्टारकास्ट की बात की जाए तो अक्षय कुमार, इमरान हाशमी, डायना पेंटी, नुसरत भरुचा जैसे कलाकार हैं। फिल्म का निर्देशन राज मेहता ने किया है जो अक्षय कुमार को लेकर हिट फिल्म 'गुड न्यूज' बना चुके हैं। वे काबिल निर्देशक हैं और 'सेल्फी' की सबसे बड़ी उम्मीद हैं। निर्माता के रूप में करण जौहर का नाम है। इतने बड़े नामों के आधार पर कहा जा सकता है कि फिल्म अच्छी हो सकती है, लेकिन फिलहाल तो दर्शकों की इस फिल्म में खास रूचि नजर नहीं आ रही है।