फिल्म निर्देशक करण जौहर ने एक बार कहा था कि वे शाहरुख खान के बिना फिल्म बनाने की कल्पना नहीं कर सकते, लेकिन ज्यादा दिनों तक वे अपनी बात पर कायम नहीं रह पाए। 2012 में उन्होंने नए कलाकारों को लेकर 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' बनाई। इस फिल्म के जरिये बॉलीवुड को उन्होंने आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे सितारे दिए।
स्टूडेंट ऑफ द ईयर उन अमीरजादों की कहानी थी जो महंगी स्कूलों में पढ़ते हैं। हमेशा फैशनेबल कपड़े पहनते हैं। टीनएजर्स को यह फिल्म पसंद आई थी। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने ठीक-ठाक प्रदर्शन किया, लेकिन इस फिल्म की चर्चा हमेशा इस तरह से होती है मानो इसने रिकॉर्ड तोड़ कामयाबी हासिल की हो।
इस बार जमे-जमाए सितारे टाइगर श्रॉफ पर दांव लगाया है। हीरोइन के रूप में दो नए चेहरों, तारा सुतारिया और अनन्या पांडे, को अवसर दिया गया है।
पहले वीकेंड पर यह फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर सकती है। मल्टीप्लेक्स और बड़े शहरों से फिल्म को बहुत ज्यादा आशा है। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म मुनाफे का सौदा साबित हो सकती है, हालांकि यह प्रॉफिट बहुत ज्यादा नहीं रहेगा।