21 सितम्बर को शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर अभिनीत फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' रिलीज होने वाली है। टॉयलेट- एक प्रेम कथा नामक हिट फिल्म में निर्देशक श्री नारायण सिंह ने गांव में शौचालय की शोचनीय स्थिति पर फिल्म बनाई थी अब वे बिजली और बिजली के बढ़े हुए बिलों का मुद्दा अपनी आगामी फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' में उठा रहे हैं।
अक्षय और शाहिद के स्टारडम में काफी फर्क है इसलिए श्री नारायण सिंह के लिए शाहिद के साथ अक्षय वाली सफलता दोहराना अत्यंत मुश्किल है। भले ही शाहिद की इस वर्ष रिलीज 'पद्मावत' ने 300 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया हो, लेकिन इस फिल्म की सफलता में उनका योगदान कितना था ये बात सभी जानते हैं।
फिल्म का ट्रेलर दर्शकों में खास उत्साह नहीं जगा पाया। गाने जरूर हिट हुए हैं, लेकिन लोग इस फिल्म की रिपोर्ट के आने के बाद ही तय करेंगे कि उन्हें फिल्म देखना है या नहीं। जहां तक बॉक्स ऑफिस ओपनिंग का सवाल है तो यह फिल्म उत्तर भारत में अच्छी ओपनिंग ले सकती है। पहले दिन के कलेक्शन 6 करोड़ के आसपास और वीकेंड के कलेक्शन 20 से 22 करोड़ के आसपास रहने की उम्मीद है।