करण जौहर की फिल्म ब्रह्मास्त्र का निर्माण पिछले तीन-चार सालों से चल रहा है। इसे सबसे महंगी हिंदी फिल्म बताया जा रहा है। फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय जैसे कलाकार हैं। इसे अयान मुखर्जी निर्देशित कर रहे हैं। अयान न केवल रणबीर के बेहद करीबी दोस्त हैं बल्कि रणबीर को लेकर 'वेक अप सिड' और 'ये जवानी है दीवानी' जैसी सफल फिल्में भी बना चुके हैं। इन दोनों फिल्मों ने रणबीर के करियर में अहम भूमिका निभाई है।
खबर है कि Disney+ Hotstar ने इस फिल्म को सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की पेशकश दी है। पिछले दिनों हमने देखा है कि दिल बेचारा, सड़क 2, गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल, छलांग, लक्ष्मी जैसी कई फिल्में सिनेमाघर में रिलीज किए बिना सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दी गई हैं।
बहरहाल, अभी तो करण ने दिलचस्पी नहीं दिखाई है, लेकिन स्थितियां सामान्य नहीं होती है तो संभव है कि ब्रह्मास्त्र ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल जाए।