1) स्पेशल ऑप्स
हॉट स्टार पर उपलब्ध इस वेबसीरिज़ को नीरज पांडे ने बनाया है। बेबी, स्पेशल 26 और एमएस धोनी द अनटोल्ड जैसी फिल्म बना चुके नीरज कितने काबिल निर्देशक हैं यह बात किसी से छिपी नहीं है। यह एक थ्रिलर है जिसमें नीरज का कसा हुआ निर्देशन है। यह RAW के लिए काम करने वाले हिम्मत सिंह की कहानी है जिसके पांच एजेंट्स अलग-अलग देशों में हैं और उन्हें आतंकी हमले के मास्टरमाइंड को पकड़ना है। जो नीरज की फिल्मों के शौकीन रहे हैं उन्हें यह सीरिज पसंद आएगी।
4) मेंटलहुड
ज़ी 5 और अल्ट बालाजी पर स्ट्रीमिंग हो रही मेंटलहुड में करिश्मा कपूर हैं। साथ में संजय सूरी, संध्या मृदुल, शिल्पा शुक्ला और श्रुति सेठ जैसे कलाकार भी हैं। इसमें अलग-अलग मम्मियों को दिखाया गया है जो अपने बच्चों की परवरिश अलग-अलग तरह से करती हैं।