एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'गली ब्वॉय' एक्ट्रेस इस महीने की शुरुआत में RRR के लिए हैदराबाद, गुजरात और पुणे में शूटिंग करने वाली थीं, लेकिन कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को देखते हुए फिल्म की शूटिंग पोस्टपोन कर दी गई।
सूत्रों का कहना है कि राजामौली लगातार आलिया भट्ट के मैनेजर के संपर्क में हैं और वे मई में उनकी डेट्स लेने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं, आलिया 'सड़क 2', 'ब्रह्मास्त्र' और संजय लीला भंसाली की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' जैसे कई प्रोजेक्ट्स एकसाथ कर रही हैं। एक्ट्रेस को लगा कि वे डेट्स का एडजस्टमेंट नहीं कर पाएंगी इसलिए उन्होंने राजामौली की फिल्म से हटने का फैसला कर लिया।
हालांकि, कुछ दिन पहले RRR के प्रोड्यूसर डीवीवी धन्या ने एक इंटरव्यू में कहा था कि आलिया भट्ट मई के महीने से RRR की शूटिंग शुरू करने वाली हैं। फिल्म की 75 प्रतिशत शूटिंग खत्म हो चुकी है, बाकी शूटिंग आलिया भट्ट के साथ होनी है। आलिया जैसे ही इस फिल्म के साथ जुड़ जाएंगी, वैसे ही राजामौली इसकी शूटिंग शुरू कर देंगे।
RRR एक पीरियड ड्रामा है जिसमें भारत के स्वतंत्रता सैनिकों अलुरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम की कहानी दिखाई गई है। फिल्म में जूनियर एनटीआर और राम चरण, मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म में बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन भी कैमियो रोल में दिखेंगे। माना जा रहा है कि इस फिल्म के निर्माण में 400-450 करोड़ खर्च होंगे।