बिग बॉस सीजन 12 की विजेता रहीं टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इब्राहिम। शो को उन्होंने बेहद साफ-सुथरे तरीके से खेला। कभी भी अपशब्दों का इस्तेमाल नहीं किया। अपनी बात को सही तरीके से सामने रखा। श्रीसंथ को भाई बनाया तो पूरे शो में इस रिश्ते को निभाया। शायद उनकी यही बातें लोगों को अपील कर गई और उन्हें सर्वाधिक वोट मिले।