सुशांत सिंह राजपूत मामले की लपटें कहां से कहां तक पहुंच रही है, कोई सोच भी नहीं सकता। एनसीबी की जांच जारी है और कई नामी-गिरामी सितारों के नाम सामने आ रहे हैं। इनमें से एक नाम दीपिका पादुकोण का भी सामने आया है। दीपिका न केवल बॉलीवुड की सफल हीरोइनों में से एक हैं, बल्कि खूबसूरत होने के साथ-साथ एक अच्छा-खासा दिमाग भी वे रखती हैं।
दीपिका के पिता प्रकाश पादुकोण अपने जमाने के बैडमिंटन के नामी खिलाड़ी रहे हैं और दीपिका ने भी खिलाड़ी बनने की कोशिश की। काफी दूर तक वे गईं, लेकिन बाद में उन्होंने ग्लैमर वर्ल्ड को अपना लिया। वे काफी सूझबूझ के साथ आगे बढ़ी हैं।
इसकी कोई ठोस वजह तो सामने नहीं आई, लेकिन दो मुख्य बातें उभर कर सामने आईं। दीपिका से रणबीर शादी के लिए तैयार नहीं थे और दीपिका का जोर शादी पर था। दूसरा कारण ये कि रणबीर के परिवार को बतौर बहू दीपिका पसंद नहीं थी। दोनों ही कारणों का परिणाम एक ही था कि यह विवाह हो नहीं सकता।
बहरहाल, जल्दी ही दीपिका को रणवीर मिल गए और रणवीर से उन्होंने शादी करने में देर नहीं लगाई। दोनों इस समय बेहद खुश हैं, लेकिन अतीत एक बार फिर सामने आ खड़ा हुआ है। फिलहाल दीपिका के नाम की अटकलें हैं। बात सच भी हो सकती है और झूठ भी, लेकिन दीपिका की छवि पर असर जरूर पड़ा है।