डिम्पल ने खुशी के दोहरे मौके पर फौरन जुहू स्थित अपने अपार्टमेंट में 'हाई टी पार्टी' रखी। इसमें डिम्पल, उनकी बेटी ट्विंकल और दामाद अक्षय कुमार के साथ सनी देओल भी नजर आएं। चूंकि सनी बेहद व्यस्त हैं इसलिए जल्दबाजी में यह आयोजन किया गया। आश्चर्य की बात तो यह रही कि इस पार्टी में आशा भोसले भी चली आईं।
आश्चर्य तो सनी देओल में आए बदलाव से है। सनी का राजनीति में कदम रखना ही चौंकाने वाली खबर है। वे मीडिया और लोगों से दूरी बनाए रखते हैं, लेकिन अब वे न केवल इंटरव्यू दे रहे हैं बल्कि लोगों से आगे बढ़ कर मिल रहे हैं।
डिम्पल के घर उनका इस तरह जाना भी किसी आश्चर्य से कम नहीं है। सभी जानते हैं कि डिम्पल और सनी की दोस्ती वर्षों पुरानी है। फिल्म 'मंजिल मंजिल' की शूटिंग के दौरान से ही दोनों गहरे दोस्त बन गए और यह दोस्ती अभी तक जारी है, लेकिन सनी और डिम्पल ने कभी भी इस बारे में बात करना पसंद नहीं किया।