2.0 भारत की सबसे महंगी फिल्म है। रोबोट के इस सीक्वल को 450 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जा रहा है। इस फिल्म में दक्षिण भारतीय फिल्मों के महानायक रजनीकांत हीरो के रूप में और बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार विलेन के रूप में नजर आएंगे। फिल्म में स्पेशल इफेक्ट्स पर पैसा पानी की तरह बहाया गया है। शंकर इस फिल्म के निर्देशक हैं। आइए जानते हैं कि इस फिल्म में काम करने के बदले किसे कितनी फीस मिली है।
अक्षय कुमार
सूत्रों के अनुसार अक्षय कुमार ने इस फिल्म को करने के बदले में 55 करोड़ रुपये की भारी-भरकम राशि वसूली है। उनकी इस भूमिका को कमल हासन, आमिर खान, रितिक रोशन जैसे सितारे ठुकरा चुके हैं, लेकिन अक्षय ने विलेन बनना मंजूर किया और बदले में उन्हें भारी पैसा मिला है।
इस फिल्म की रिलीज डेट भी लगातार बढ़ती जा रही है। पहले इसे दिवाली 2017 पर प्रदर्शित करने की योजना बनाई गई थी, लेकिन बाद में इसे बढ़ा कर 26 जनवरी 2018 को रिलीज करने की योजना बनाई गई है। एक बार फिर इसे आगे बढ़ा दिया गया है और संभवत: अप्रैल में यह प्रदर्शित हो।