महानायक अमिताभ बच्चन 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' और '102 नॉट आउट' फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसी बीच अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट किया है जिससे उनके फैंस में उत्सुकता बढ़ गई हैं। अमिताभ ने एक पुरानी फोटो ट्वीट करते हुए लिखा कि 75 की उम्र में डांस करना था और पूरा हुआ, प्रभु देवा जैसे जीनियस ने इसे डायरेक्ट किया है। खुश हूं कि अस्पताल की बजाय घर में हूं।