अल्लू अर्जुन से लेकर यामी गौतम तक, साल 2024 में इन एक्टर्स की परफॉर्मेंस ने जीता फैंस का दिल

WD Entertainment Desk

बुधवार, 11 दिसंबर 2024 (17:42 IST)
साल 2024 ऐसा साल रहा जब एक्टर्स ने अपनी परफॉर्मेंस से अपनी काबिलियत साबित करने पर खास फोकस किया। उनकी मेहनत ने उन्हें अपनी सीमाओं से आगे बढ़ने और स्क्रीन पर शानदार परफॉर्मेंस देने के लिए प्रेरित किया। यह साल बेहतरीन अदाकारी से भरा हुआ था, जहां दर्शकों ने सिर्फ शानदार फिल्मों का ही नहीं, बल्कि कमाल की परफॉर्मेंस को भी एंजॉय किया। आइए नजर डालते हैं 2024 की कुछ सबसे यादगार परफॉर्मेंस पर:
 
चंदू चैंपियन में कार्तिक आर्यन
कार्तिक ने भारत के पहले पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर का किरदार निभाया और अपने करियर की सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस दी। उन्होंने इस किरदार के लिए खुद को शारीरिक रूप से पूरी तरह बदलने की मेहनत की और अपने परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीत लिया।
 
पुष्पा 2 : द रूल में अल्लू अर्जुन
अल्लू अर्जुन ने एक बार फिर आइकॉनिक पुष्पा राज के रूप में वापसी की, लेकिन इस बार उन्होंने सभी उम्मीदों से बढ़कर परफॉर्म किया। उनके गुस्से से भरे अंदाज, स्टाइल, स्वैग और धमाकेदार एक्शन सीक्वेंस ने इस मोस्ट अवेटेड सीक्वल में किरदार को एक नए लेवल पर पहुंचा दिया।
 
स्त्री 2 में श्रद्धा कपूर
श्रद्धा ने 'स्त्री 2' में जबरदस्त परफॉर्मेंस दी। उनकी शानदार एंट्री से लेकर दमदार एक्टिंग तक, उन्होंने बड़े ही आसानी से दर्शकों का दिल जीत लिया। इस फिल्म के साथ, वह ऐसी पहली फीमेल लीड बन गईं, जिसने रिकॉर्ड तोड़ सफलता हासिल की।
 
आर्टिकल 370 में यामी गौतम धर
फिल्म 'आर्टिकल 370' में एक NIA एजेंट का किरदार निभाते हुए, यामी ने अपनी एक्टिंग में वो गहराई और गंभीरता दिखाई जिसकी इस रोल को जरूरत थी। उनकी दमदार परफॉर्मेंस ने पूरी फिल्म को संभाल लिया और दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स से भी खूब सराहना बटोरी। इस फिल्म ने यामी को 'परफॉर्मर ऑफ द ईयर' बना दिया, साथ ही इसे साल की सबसे महत्वपूर्ण और प्रभावशाली फिल्म का दर्जा भी मिला है।
 
अमर सिंह चमकीला में दिलजीत दोसांझ
दिलजीत दोसांझ ने बायोग्राफिकल फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' में म्यूजिशियन अमर सिंह चमकीला का किरदार निभाया। हमेशा की तरह अपनी शानदार गायिकी से दिल जीतने वाले दिलजीत ने इस बार अपनी एक्टिंग से भी उतना ही गहरा प्रभाव छोड़ा। अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ उन्होंने साबित कर दिया कि इस किरदार के लिए उनसे बेहतर कोई और नहीं हो सकता था।
 
सेक्टर 36 में विक्रांत मैसी
विक्रांत मैसी ने एक बार फिर अपनी शानदार एक्टिंग से दिल जीत लिया, लेकिन 'सेक्टर 36' में उन्होंने खुद को भी पीछे छोड़ दिया। एक साइकोटिक किलर का किरदार निभाते हुए, उन्होंने अपनी जबरदस्त वर्सटिलिटी दिखाई और एक और बेहतरीन परफॉर्मेंस दी।
 
सिंघम अगेन में रणवीर सिंह
रणवीर सिंह ने 'सिंघम अगेन' में सिंबा के रूप में धमाकेदार वापसी की और एक पावर-पैक्ड परफॉर्मेंस दी। हालांकि फिल्म एक मल्टी-स्टारर थी, लेकिन रणवीर अपनी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग और दमदार प्रेजेंस के साथ दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ने में कामयाब रहे।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी