शो के बारे में ज़्यादा जानकारी देते हुए शो के ब्रेन कहे जाने वाले और बिग सिनर्जी के कंसल्टेंट सिद्धार्थ बासु ने कहा "हम इस साल भी लोगों का मनोरंजन करने वाले हैं और इस बात को लेकर बहुत आश्वस्त हैं। इस बार हम कुछ नई टेक्नॉलॉजी को ले कर आ रहे हैं जो देश में शायद पहली बार ही उपयोग की जाने वाली है। इसके अलावा हमने इस बार अपने प्रश्नों को और भी कठिन बनाया है।"
इस शो ने अपने पहले ही साल से पहचान बना ली थी और लोगों को मनोरंजन के साथ ज्ञान भी देने की कोशिश की। इस बार भी शुक्रवार को सामाजिक बदलाव लाने वाले लोगों को खेलने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इसके कुछ एपिसोड शूट हो चुके हैं। इनमें से एक एपिसोड में बाबा आमटे जैसे दिवंगत सामाजिक कार्यकर्ता के बेटे प्रकाश बाबा आमटे और मंदाकिनी आमटे को हॉट सीट पर बुलाया गया।
शो के बारे में बात करते हुए शो के होस्ट अमिताभ बच्चन का कहना है "शो की लोकप्रियता की सबसे बड़ी वजह इसका कॉन्टेंट और इसमें आने वाले प्रतियोगी हैं। मैं तो ये शो कर लेता हूं और मज़ा तब आता है जब मुझे शो में आए लोगों से दिल खोल कर बातें करने का मौका मिलता है। फिल्मों में ऐसी आज़ादी नहीं मिलती है। यहां आने वाले कई प्रतियोगी बहुत बेहतरीन बातें सिखा जाते हैं।‘