टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म बागी 3 की हीरोइन को लेकर बड़ी खबर

टाइगर श्रॉफ ने अपने छोटे से करियर में भी बड़ा नाम कमा लिया है। 'बागी' और 'बागी 2' जैसी फिल्में देकर उन्होंने यंगस्टर्स को अपनी तरफ खींचा है। धमाकेदार एक्शन, माइंड ब्लोइंग बॉडी और शानदार डांस वाले टाइगर के पास फिल्मों की लाइन लगी हुई है। 
 
वे फिलहाल करण जौहर की 'स्टुडेंट ऑफ द ईयर 2' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसके अलावा वे सुपरस्टार रितिक रोशन के साथ भी धमाकेदार फिल्म में नज़र आने वाले हैं। वहीं उनकी फिल्म 'बागी 2' रिलीज़ होने के पहले ही फिल्म 'बागी 3' की अनाउंसमेंट हो गई थी। फिल्म में टाइगर का काम देखकर निर्माता साजिद नाडियाडवाला इतने खुश थे कि उन्होंने फिल्म की अगली कड़ी की अनाउंसमेंट कर दी थी। 

अब टाइगर अपनी इस फिल्म की तैयारी कर रहे हैं। फिल्म में एक बार फिर टाइगर अपनी पॉवरपैक परफॉर्मेंस देते नज़र आएंगे। खबर के मुताबिक टाइगर अगले साल मई या जून में 'बागी 3' की शूटिंग शुरू कर देंगे। तब तक वे रितिक के साथ अपनी एक्शन फिल्म की शूटिंग पूरी कर लेंग़े। फिल्म के इस तीसरे हिस्से का निर्देशन भी अहमद खान ही करेंगे। दिलचस्प बात यह है कि साजिद नाडियाडवाला फिल्म के इस भाग में भी एक नई हीरोइन लांच करेंगे। इसके पहले दो भागों में श्रद्धा कपूर और दिशा पाटनी फीमेल लीड थीं।

अब देखते हैं अहमद और साजिद मिलकर टाइगर के लिए कौनसी नई एक्ट्रेस लाते हैं। वैसे टाइगर को नई एक्ट्रेसेस के साथ काम करने में कोई परेशानी नहीं आती। उन्होंने कृति सेनन, दिशा पाटनी जैसी हीरोइंस के साथ काम किया है। वहीं 'सॉटी 2' में भी वे अनन्या पांडे और तारा सुतारिया के साथ काम कर रहे हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी