28 जुलाई वाले शुक्रवार को चार फिल्में प्रदर्शित हो रही हैं। साल में सप्ताह 52 होते हैं और फिल्में सैकड़ों बनती हैं, लिहाजा इस तरह का मुकाबला आम बात है। जब बड़ी फिल्मों में टकराहट होती है तो खबर बनती है। वैसे रोचक फिल्में प्रदर्शित हो रही हैं और मुकाबला रोचक हो गया है।
मुबारकां, इंदु सरकार, राग देश और बारात कंपनी का इस सप्ताह प्रदर्शन होगा। बड़ी फिल्म है 'मुबारकां', क्योंकि इसका बजट ज्यादा है, इसमें सितारे हैं और वेलकम, सिंह इज़ किंग, नो एंट्री जैसी सफल फिल्म बनाने वाले निर्देशक अनीस बज्मी ने इसे निर्देशित किया है।
अनीस मसाला फिल्म मेकर हैं। हर तरह के दर्शक वर्ग को खुश करने का उनका प्रयास रहता है। मुबारकां में अर्जुन कपूर, अनिल कपूर, इलियाना डीक्रूज और अथिया शेट्टी जैसे सितारे हैं। फिल्म का ट्रेलर को ठीक प्रतिक्रिया मिली है। दर्शक जान गए हैं कि किस तरह की फिल्म उन्हें देखने को मिलेगी। चारों फिल्मों में से इस फिल्म के बेहतर ओपनिंग लेने की उम्मीद है। बहुत दिनों बाद मसाला फिल्म आ रही है लिहाजा फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर सकती है।
इंदु सरकार को मधुर भंडारकर ने बनाया है जो हार्ड हिटिंग फिल्म बनाने के लिए जाने जाते हैं। यह आपातकाल के दौर की कहानी है इसलिए कांग्रेस इसका विरोध कर रही है। इस वजह से थोड़ी पब्लिसिटी जरूर फिल्म को मिल गई है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका शायद ही कोई फायदा मिले। यह फिल्म पूरी तरह से माउथ पब्लिसिटी पर निर्भर है। मधुर की पिछली कुछ फिल्में असफल रही हैं, लिहाजा रिपोर्ट आने पर ही दर्शक सिनेमाघर की तरफ मुड़ेंगे।
राग देश में सबसे बड़ा सितारा निर्देशक तिग्मांशु धुलिया हैं। वे कई बेहतरीन फिल्म बना चुके हैं लिहाजा इस फिल्म को लेकर उन दर्शकों में उत्सुकता है जो कुछ हटके देखना चाहते हैं। हालांकि यह फिल्म भी पूरी तरह से रिपोर्ट्स, रिव्यू और माउथ पब्लिसिटी पर निर्भर है।