सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन और फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लाइज़ ने 4 मई को मीटिंग की और इसके बाद से 'गिल्ड' कुछ नए नियम लागू करने पर विचार कर रही है। सरकार भी शूटिंग के लिए गाइडलाइन तैयार कर सकती है, लेकिन उसके पहले ही कुछ उचित कदम सिनेमा वाले भी उठाने की सोच रहे हैं।
5) यूनिट के हर सदस्य की कॉन्टेक्टलैस टैम्परेचर चेकिंग होगी।
6) यूनिट के हर सदस्य को 12 घंटे की शूट के दौरान चार मास्क दिए जाएंगे।
इससे छोटे बैनर्स और टीवी सीरियल्स की शूटिंग शुरू हो जाएगी। कुछ बड़ी फिल्में, जैसे- अजय देवगन की मैदान, आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी, सलमान खान की राधे, आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग भी रूकी हुई है। इनकी शूटिंग तभी शुरू होना संभव है जब बड़े स्टार्स काम करने के लिए राजी होंगे।