सलमान खान की फिल्म में दिखेगी पुलकित सम्राट-कृति खरबंदा की जोड़ी, सुनील ग्रोवर का भी होगा अहम रोल
पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा कुछ महीनों से एक-दूजे को डेट कर रहे हैं। ये बॉलीवुड कपल लॉकडाउन के दौरान साथ रह रहा है और लगातार एक-दूसरे के खूबसूरत फोटोज और वीडियो शेयर करता रहता है। अब खबर है कि पुलकित और कृति एक बार फिर स्क्रीन शेयर करने वाले हैं। सलमान खान ने अपने प्रोडक्शन की अगली फिल्म के लिए दोनों को कास्ट किया है। इस फिल्म का नाम ‘बुलबुल मैरिज हॉल’ है। पहले इस फिल्म की शूटिंग अप्रैल में शुरू होने वाली थी लेकिन लॉकडाउन की वजह से इसे अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है।
पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा इससे पहले ‘वीरे की वेडिंग’ और ‘पागलपंती’ में साथ नजर आ चुके हैं।