पद्मावती अब पद्मावत नाम से रिलीज हो रही है। यह पहली बार नहीं है जब किसी फिल्म को विरोध के चलते नाम बदलना पड़ रहा हो। इससे पहले भी ऐसे कुछ मामले पहले हो चुके हैं। किसी फिल्म के नाम को काटा गया, तो किसी के नाम को बढ़ाया जा चुका है। आइए ऐसी ही कुछ फिल्मों के नाम पर एक नजर डालते हैं।
1. गोलियों की रास लीला : रामलीला
संजय लीला भंसाली को पहले भी विरोध के चलते अपनी फिल्म का नाम बदलना पड़ा था। इस फिल्म का नाम पहले राम-लीला रखा गया था। ऐसा लगता है जैसे सेंसर बोर्ड, संजय लीला भंसाली से थोड़ा खफा चल रहा है। मजेदार बात यह है कि उस फिल्म में भी पद्मावती की तरह रणवीर व दीपिका ही मुख्य भूमिका में थे।
5. दाग - द फायर
साल 1999 में आई संजय दत्त की इस फिल्म का नाम पहले 'दाग' रखा गया था। दाग नाम से साल 1973 में एक फिल्म आ चुकी थी, जिसमें महानायक राजेश खन्ना मुख्य भूमिका में थे। 1973 में आई फिल्म के निर्माताओं के द्वारा जब नाम पर आपत्ति जताई गई तब इसमें 'द फायर' शब्द जोड़ दिया गया। इसी मामले के बाद फिल्म निर्माताओं को कॉपीराइट के मामलों से बचने का रास्ता भी मिल गया।