ट्रेलर में एक्शन से इम्प्रेस करने की कोशिश की गई है। यह बताया गया है कि किस तरह से करोड़ों रुपये खर्च किए गए हैं, लेकिन रेस फिल्मों की जो तिकड़मबाजी होती है, जो ग्रे शैड्स लिए हुए किरदार होते हैं, वो बात ट्रेलर में मिसिंग है।
ठीक है, फिल्म सस्पेंस-थ्रिलर है। ज्यादा स्टोरी लाइन बताई नहीं जा सकती है, लेकिन थोड़ा तो दर्शकों को कहानी के जरिये चौंकाया ही जा सकता था।