इसी चाहत के कारण कई लोग फिट रहने के लिए योग, कसरत आदि करते हैं, लेकिन कुछ लोग सर्जरी और दवाइयों का भी सहारा लेते हैं।
श्रीदेवी फिट रहने के लिए रोजाना दो घंटे वर्कआउट करती थीं। यहां तक तो ठीक है, लेकिन कहा जाता है कि वे एंटी एजिंग की दवाइयां भी खाती थीं ताकि चेहरे पर झुर्रियां न दिखाई दे। उनका मेटाबॉलिज्म हाई रहे। भूख न लगे। डॉक्टर्स का कहना है कि इन दवाइयों से खून की चाल भी बहुत बढ़ जाती है।
क्या इन्हीं दवाइयों के कारण उन्हें दुनिया को इतनी जल्दी अलविदा कहना पड़ा? क्या जवां रहने की चाहत उन्हें ले डूबी? क्या दवाइयों का ओवरडोज हो गया था? ये सब कयास हैं। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट भी कुछ बताएगी। वैसे भी मृत्यु कभी भी, किसी की भी आ सकती है।