ऑल्ट बालाजी ने 20 ब्लॉकबस्टर शो के साथ साल 2021 को कहा बाय-बाय
रविवार, 26 दिसंबर 2021 (13:10 IST)
साल 2021 ऑल्ट बालाजी समेत सभी के लिए काफी अच्छा साल रहा है। जबकि इस महामारी में हर कोई अपने घर की दीवारों के भीतर कैद था, भारत के अग्रणी मंच ऑल्ट बालाजी ने लगातार बने रहने का एक तरीका खोजा और अपने दर्शकों का मनोरंजन किया।
अपनी स्थापना के बाद से 89+ ओरिजिनल लॉन्च करने के बाद, ऑल्ट बालाजी एक्सक्लूसिव कंटेंट बनाने में आगे रहा है। वर्ष 2021 में ही, ऑल्ट बालाजी ने सभी की पसंद को ध्यान में रखते हुए विभिन्न शैलियों में 20 शो लॉन्च किए है। महामारी के कारण जीवन में आये ठहराव के बावजूद यह मंच भारत में सबसे तेजी से बढ़ते और सबसे चर्चित ओटीटी प्लेटफॉर्म के रूप में उभर कर सामने आया है।
यह प्लेटफॉर्म लगातार न्यूज में बना रहा है और विभिन्न क्षेत्रों में इनोवेशन्स के साथ बैंचमार्क स्थापित करने में सफल रहा है। सबसे उल्लेखनीय में से कुछ रणनीतिक ब्रांड साझेदारी हैं जो उन्होंने वर्ष के दौरान बनाई हैं। ऑल्ट बालाजी ने मिशन ग्रीन मुंबई के साथ मिलकर 100 पेड़ लगाने और अपने शो कार्टेल के जरिये आरे जंगल को बचाने के लिए कुछ दिलचस्प और अभिनव पहल भी शुरू किये थे, जिसे मीडिया, इंफ्लुएंसर्स, क्रिटिक्स और मशहूर हस्तियों द्वारा भी सरहाया गया था।
ऑल्ट बालाजी के चौथे सफल वर्ष के लिए पहले से ही जश्न अपने चरम पर है। ईटी नाउ बिजनेस अवार्ड्स में ऑल्ट बालाजी द्वारा डिजिटल कंपनी ऑफ द ईयर जीतने और व्हाइट पेज इंटरनेशनल में भारत के सबसे प्रशंसित ब्रांड 2020 जैसे खिताब जीतते हुए, ऑल्ट बालाजी ने कई पुरस्कार अपने नाम किए हैं।
शो की अपनी विस्तृत सूची में से, सबसे ज्यादा रेटिंग वाले और सबसे ज्यादा देखे जाने वाली सीरीज में कार्टेल, द मैरिड वुमन, ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3, गिरगिट, पंचबीट सीजन 2, हिज स्टोरी, मैं हीरो बोल रहा हूं और कई अन्य शामिल हैं। ऑल्ट बालाजी की हालिया एक्शन-थ्रिलर वेब श्रृंखला कार्टेल को आईएमडीबी पर 8.2 पर रेट किया गया था; जबकि ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3 को 8.7 और मैं हीरो बोल रहा हूँ को 8.7 की रेटिंग मिली है।
ऑल्ट बालाजी ने बैंग बैंग, क्रैश, द मैरिड वुमन, कार्टेल और कई अन्य समान रूप से शक्तिशाली सीक्वेल जैसे ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3, पंच बीट 2, देव डीडी 2 जैसे प्रतिष्ठित शो बनाने की लिगेसी बनाई है, जिसे दर्शकों ने सरहाया है। द टेस्ट केस 2, मेंटलहुड सीज़न 2, अपहरन 2, बोइस लॉकर रूम, #Hashtagwarrs और कई अन्य शानदार शो जल्द लॉन्च किए जाएंगे। ऑल्ट बालाजी आगामी वर्ष में लगभग 25-30 शो लॉन्च करके अपने दर्शकों का मनोरंजन करना जारी रखेगा।
प्लेटफॉर्म द्वारा पिछले साल दिए गए कुछ प्रमुख शो की सूची इस प्रकार है-