इमरान और नील के बारे में दीपिका

IFM
दीपिका पादुकोण और नील नितिन मुकेश ‘लफंगे परिंदे’ फिल्म साथ कर रहे हैं और युवा एक्टर नील से दीपिका बेहद इम्प्रेस हैं। वे कहती हैं ‘मैनर्स के मामले में नील का जवाब नहीं। एक ब्रिलियंट एक्टर होने के साथ-साथ वे ग्रेट टेक्नीशियन भी हैं। जल्दी ही वे फिल्म डायरेक्ट करते हुए नजर आएँगे।‘

‘लफंगे परिंदे’ में दीपिका ने भी स्टंट्‍स किए हैं और इन स्टंट्‍स के फिल्मांकन के दौरान दीपिका का नील हर तरह से खयाल रखते हैं। ‘नील बहुत ही स्वीट हैं। मैं जो चाहती हूँ वो करती हूँ, हालाँकि नील थोड़ा टेंशन में आ जाते हैं।‘

वैसे नील की तारीफ किसी एक्ट्रेस ने की हो, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। ‘न्यूयॉर्क’ के दौरान कैटरीना कैफ और ‘आ देखें जरा’ की शूटिंग के समय बिपाशा बसु ने भी नील के लिए अच्छी बातें कही थीं।

इमरान बेहतरीन को-स्टार
नील के अलावा वे एक और हमउम्र एक्टर इमरान खान के साथ ‘ब्रेक के बाद’ नामक फिल्म कर रही हैं। कहा जाता है कि रणबीर कपूर से ब्रेकअप के तुरंत बाद उन्होंने इमरान के साथ यह फिल्म साइन की, जो रणबीर के प्रतिद्वंद्वी माने जाते हैं।

इस बारे में दीपिका गुस्सा होकर कहती हैं ‘मुझे क्या करना चाहिए या क्या नहीं, ये बताने का हक किसी को नहीं है। मेरी पर्सनल लाइफ का प्रोफेशनल लाइफ से कोई लेना-देना नहीं है। इमरान उम्दा को-स्टार हैं। दिल्ली में शूटिंग के दौरान ही हमारी आपस में अच्छी बनने लगी। मुझे उन एक्टर्स के साथ काम करना अच्छा लगता है जो प्रोफेशनल होने के साथ-साथ सेट पर हल्का-फुल्का माहौल रखते हैं। थोड़ी मौज-मस्ती करते हैं। चाहे वो अक्षय हो या इमरान, नील या अभिषेक बच्चन हो।‘

सिद्धार्थ वाला मामला खत्म हो जाना चाहिए
आईपीएल मैचेस के दौरान दीपिका को विजय माल्या के बेटे सिद्धार्थ माल्या के साथ लगातार देखा गया और उनके लिंकअप की बातें होने लगी। इस बारे में जब दीपिका से पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया ‘क्या मैं उन लोगों के साथ घूम नहीं सकती, मैच नहीं देख सकती, जिनके साथ मैं काम करती हूँ। क्या हर किसी के साथ नाम जोड़ना आवश्यक है। ज्यादा लोग नहीं जानते हैं कि सिद्धार्थ ही आईपीएल में अपने डैड का सारा काम देखते हैं। जब हमारी टीम जीतती थी तो हम सब इसे सेलिब्रेट करते थे। आईपीएल खत्म हो गया है और इस अफवाह को भी खत्म हो जाना चाहिए।‘

रोल को लेकर खुश
दीपिका अपनी भूमिकाओं को लेकर खुश हैं। ‘हाउसफुल में कॉमेडी रोल करना मेरे लिए एक नया अनुभव था। मैं अरसे से कॉमेडी करना चाहती थी। अक्षय और मैंने कॉमेडी सिर्फ चिल्लाकर या आँखे घूमाकर नहीं की। मेरी तीन फिल्मों की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है। ये हैं आशुतोष गोवारीकर की ‘खेलें हम जी जान से’, प्रदीप सरकार की ‘लफंगे परिंदे’ और दानिश असलम की ‘ब्रेक के बाद’। इनमें से पहले कौन सी रिलीज होगी, मुझे भी नहीं पता।‘

वेबदुनिया पर पढ़ें