बिग बॉस 14 में मेरे और सारा के साथ अन्याय हुआ : शहज़ाद देओल

शनिवार, 24 अक्टूबर 2020 (18:51 IST)
शहज़ाद देओल बिग बॉस 14 से बाहर हो गए हैं। उनका गुस्सा इस बात को लेकर है कि जिस तरह से उन्हें और सारा को बाहर किया गया है वो अन्यापूर्ण है। उनका मानना है कि दर्शक यदि वोट करते तो शायद वे शो में बने रहते। शहज़ाद को शो में सबसे ज्यादा परेशान किसने किया? उन्होंने एजाज खान का नाम लिया और कहा कि वे कभी भी उन पर विश्वास नहीं करेंगे। जस्मिन भसीन को वे सबसे अच्छा मानते हैं। दोनों में अच्छी बांडिंग रही और जस्मिन ने उन्हें शो में छोटे भाई की तरह ट्रीट किया। और भी बहुत कुछ है इस वीडियो इंटरव्यू में। 
 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी