उन्होंने कहा, यह सच नहीं हैं। जब हितेश से कहा गया कि उनकी पत्नी सुनिधि ने तो इस खबर को कन्फर्म किया है और नहीं इसे खारिज किया है, तो इस पर उन्होंने कहा, 'हो सकता है कि सुनिधि इस पर कॉमेंट नहीं करना चाहती हों क्योंकि यह बेहद अपमानजनक खबर हैं और इसके बारे में सोचा भी नहीं जा सकता।'
हितेश ने कहा कि वह सुनिधि के साथ एक साथ एक ही घर में रह रहे हैं। हम एक ही छत के नीचे रह रहे हैं। मैं घर की साफ-सफाई में इतना बिजी हूं कि मैंने तो इस खबर को पढ़ भी नहीं पाया। लॉकडाउन में हम लोगों ने अपने घर का काम बांट लिया है। हो सकता है कि वह (सुनिधि) मेरी साफ-सफाई से खुश न हों और शायद इसीलिए ऐसी खबरें आनी शुरू हो गईं।
बता दें कि सुनिधि चौहान ने 18 साल की उम्र में डायरेक्टर-कोरियोग्राफर बॉबी खान से शादी की थी। एक साल के अंदर ही दोनों अलग हो गए थे। इसके बाद साल 2012 में सुनिधि ने हितेश सोनिक से शादी की। दोनों का एक बेटा भी है, जिसका नाम तेग़ है।