इंडियन आइडल 12 ने इस बार खूब धूम मचाई। फाइनल में कांटे की टक्कर रही। सभी फाइनलिस्ट को खूब लोकप्रियता मिली जिसमें से एक मोहम्मद दानिश भी हैं। दानिश कहते हैं कि इस मुकाम पर पहुंचने के लिए अपने परिवार को थैंक्यू कहना बहुत कम होगा। मैं जो भी करता हूं अपने पापा के लिए करता हूं। जब फादर स्पेशल एपिसोड हुआ था तब पापा नहीं आ पाए थे तब मैं खूब रोया था। जब भाई बिरयानी लेकर आया था तब इमोशनल हो गया था। इंडियन आइडल जैसे मंच पर छोटे भाई के साथ स्टेज शेयर करना बहुत अच्छा लगा।
इंडियन आइडल 12 की सफलता का राज
इंडियन आइडल 12 की सफलता का सबसे बड़ा कारण यह है कि सभी प्रतियोगियों में आपस में बहुत अच्छी बांडिंग थी। हमने सच्चे मन और प्यार से सौ प्रतिशत इस शो को दिया जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया। इस वजह से हमारा शो लोगों से कनेक्ट हुआ।
दस साल बाद ये बात रहेगी याद
दस साल बाद इस शो के बारे में सोचूंगा तो मुझे इंडियन आइडल टीम की हमेशा याद आएगी। इस शो के दौरान जो हमने मस्ती की वो भी नहीं भूलूंगा। इस शो के बाद हमारी लाइफ बदल गई है। जहां जाते हैं लोगों को प्यार मिलता है।