Heeramandi में उस्ताद का रोल अदा करने वाले Indresh Malik ने बताया कि कैसे किए उन्होंने कठिन सीन (VDO)

WD Entertainment Desk

शुक्रवार, 24 मई 2024 (13:56 IST)
संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की सीरिज हीरामंडी (Heeramandi) इस समय चर्चाओं में है। नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई यह सीरिज दुनिया के कई देशों में देखी जा रही है। इसमें 1920 से 1942 के दौर की कहानी को दिखाया गया है। 
 
हीरामंडी में मनीषा कोईराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, रिचा चड्ढा, फरदीन खान जैसे कलाकार हैं। इन कलाकारों द्वारा निभाए गए किरदारों के बीच उस्ताद नामक किरदार को बेहद पसंद किया जा रहा है, जिसे इंद्रेश मलिक (Indresh Malik) ने अभिनीत किया। 
 
इंद्रेश का कहना है इस रोल के लिए उन्हें बहुत प्यार मिल रहा है। ये किरदार बहुत सारे इमोशन और परतों वाला है। यह रोल शायद मेरे लिए ही बना था।  
 
वेबदुनिया को दिए गए वीडियो इंटरव्यू में इंद्रेश ने अनेक बातों का खुलासा किया है। जानने के लिए वीडियो पर क्लिक करें। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी