खूबसूरत देसी गर्ल बनने से लेकर, एक्शन से भरे किरदार निभाने तक, सोनाक्षी सिन्हा ने करियर में काफी कुछ कर लिया है। अब उनका कहना है कि वे एक परफॉर्मर के तौर पर इससे भी बेहतर करने के लिए तैयार हैं। सोनाक्षी ने सलमान खान के साथ ब्लॉकबस्टर 'दबंग' से अपना करियर शुरू किया था और उन्हें करियर को लेकर कोई मलाल नहीं है।
अनुभव से सीखा
वह कहती हैं, "मैंने हर फिल्म से कुछ सीखा है। जिन लोगों के साथ काम किया है उनसे सीखा है। मैं असलियत में अनुभव से सीखने में भरोसा करती हूं। जब से मैंने शुरुआत की है तब से अब तक मेरी यात्रा सफल ही रही है। मुझे करियर को लेकर कोई अफसोस नहीं है। जब आप दबंग जैसी फिल्म से शुरुआत करते हैं तो आपको अपने आप ही कमर्शियल तौर पर आंका जाने लगता है। मेरे लुक्स के कारण मुझे फिल्मों में चुना गया। मैं इन फिल्मों का हिस्सा बनकर खुश रही हूं। इन फिल्मों ने मुझे इंडस्ट्री के सबसे बेहतर कलाकारों के साथ काम करने का मौका दिया।"
कुछ नया दिखाना है
एक्शन से भरी राउडी राठौर और एक्शन जैक्सन जैसी फिल्मों के बाद, सोनाक्षी ने लुटेरा जैसी फिल्मों से प्रभावित किया। अब सोनाक्षी ऐसी ही फिल्में करना चाहती हैं जो उन्हें कलाकार के तौर पर बढ़ने का मौका दे। "मैं ऐसे रोल करना चाहती हूं जिससे मेरी सीमाएं आगे बढ़े। मैं दर्शकों को कुछ नया दिखाना चाहती हूं। मैं एक फिल्म में नूर नाम का पत्रकार बनने वाली हूं जहां मेरा किरदार ग्रे शेड लिए है।"
लड़कों को सारे मजे लेते देखना पसंद नहीं
सोनाक्षी ने अपनी पिछली फिल्म अकीरा में एक्शन किया था और अब वे फोर्स 2 का हिस्सा हैं। सोनाक्षी कहती हैं," मैं एक्शन फिल्मों को बहुत पसंद करती हूं। मुझे लड़कों को सारे मज़े लेते देखना पसंद नहीं। मुझे लगता है यह अभिनेत्रियों के लिए बहुत अच्छा समय है क्योंकि उन्हें ध्यान में रखकर रोल लिखे जा रहे हैं। मैं इस तरह के और रोल करना पसंद करूंगी।"