शूटिंग करते-करते सीखा पोल डांस : मंदाना करीमी

रविवार, 14 जून 2020 (17:29 IST)
वेब सीरीज 'द कसीनो' रिलीज हो चुकी हैं। शो में मुख्य किरदार निभाने वाली मंदाना करीमी ने हाल ही में वेबदुनिया के इंस्टा लाइव के दौरान सीरीज से जुड़ी कई बातें बताईं। पेश हैं कुछ अंश...

मंदाना आप ईरान से ताल्लुक रखती हैं। आशा है आपके घरवाले सब ठीक हैं।
ईरान में सिर्फ मेरी मां रहती हैं और वो ठीक हैं। लेकिन हाल ही में हमने हमारे कई जानने पहचानने वाले लोगों को खोया है। हम सभी को इस बात से बहुत दुख पहुंचा है।

आशा करते हैं कि आप इस सदमें से जल्द बाहर निकल पाएं।
जी।
द कसीनो इसमें आपके रोल के बारे में बताइए।
ये पावर का खेल है। मैं नेपाल के एक कसीनो में काम करने वाली पोल डांसर हूं। जो उस कसीनो की जान है। कसीनो में काम करते-करते मैं कैसे मालिक से वो कसीनो लेती हूं और खुद मालिकान बन जाती हूं ये कहानी है।

पोल डांस बहुत मुश्किल डांस है क्या आपने सीखा है?
नहीं मैं डांस बिल्कुल नहीं जानती थी। मैं इतनी डरी हुई थी कि मैंने निर्देशक से कहा भी कि मुझे कम से कम चार दिन की छुट्टी दो ताकि मैं ये डांस फॉर्म सीख सकूं। लेकिन मुझे कहा गया कि इस सीरीज में तुम मुख्य भूमिका में हो तुम्हें छुट्टी नहीं दे सकते हैं।

ALSO READ: सुशांत सिंह के हेलीकॉप्टर शॉट के धोनी भी हो गए थे मुरीद, कहा था- कई बार तो मुझसे भी अच्छा खेलते हैं
 
तो फिर शूट करते समय दिक्कत नहीं हुई?
हम जब मुंबई में शूट कर रहे थे तो उस समय मेरे निर्देशक ने बताया कि तुम्हें जल्दी छुट्टी दे रहे हैं और सेट के दूसरी तरफ एक पोल लगाया है। एक इंस्ट्रक्टर आएगा वो तुम्हें सिखा देगी डांस। मैं पूरा दिन शूट करके जब शाम को फ्री हुई तो देखा कि बाकियों का शूट चल रहा है और मैं रात के 10.30 बजे डांस सीखने आई हूं। फिर भी मैंने इंस्ट्रक्टर को कहा इतने कम समय में कैसे करूंगी तब वो बोली दुबली पतली हो कर लोगी। फिर उसने कुछ स्टेप दिखाए। मैं जाने कितनी बार गिरी हूं कि मुझे डर लगने लगा कि कहीं अपनी हड्डी ना तुड़वा लूं।
 
फिर क्या किया?
फिर मैं गिरती रही और बोली अब नहीं कर पाऊंगी। जाते-जाते इंस्ट्रक्टर बोली कि अब और कोई काम मत करना। अगले दिन जब मैं सो कर उठी तब मैं उठ भी नहीं पा रही थी। मेरे हाथ पांव में नील पड़ गए थे। मैं इतनी बार गिरी हूं फिर मुझे याद आई कि शायद इसीलिए मेरी इंस्ट्रक्टर ने काम ना करने की सलाह दी थी। फिर उस दिन मुझे शूट से छुट्टी लेनी पड़ी और सीधे रात को मैं डांस प्रैक्टिस पर गई। लेकिन उस दिन के प्रैक्टिस के बाद जितना डांस आया वो मेरे रोल में काफी मददगार साबित हुआ।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी