सिंघम भी हिट होगी : रोहित शेट्टी

रोहित शेट्टी और अजय देवगन ने साथ में कई फिल्में की हैं और ज्यादार सफल रही हैं। लगातार हास्य फिल्म बनाने वाले रोहित शेट्टी ने ट्रेक बदलते हुए एक्शन फिल्म बनाई है। क्यों? आइए उन्हीं से पूछते हैं :

PR


आपकी हास्य फिल्में खासी सफल हो रही हैं, फिर ‘सिंघम’ नामक एक्शन फिल्म क्यों बनाई?
बात सही है, पर हमें यह मानकर नहीं चलना चाहिए कि हम दर्शकों को हास्य फिल्में देते रहेंगे और वे हमेशा पसंद करते रहेंगे। कुछ अलग भी देना चाहिए। जब मैंने तमिल फिल्म ‘सिंघम’ देखी तो मुझे लगा कि इसे हिंदी में बनाया जाना चाहिए।

आखिर तमिल फिल्म में ऐसी क्या बात नजर आई?
बाजीराव सिंघम के किरदार ने मुझे फिल्म बनाने के लिए प्रेरित किया।

क्या अजय देवगन को इसलिए लिया क्योंकि आपकी उनसे बेहतर ट्यूनिंग है?
मैंने अपनी फिल्मों में अजय को तभी लिया जब वे किरदार में फिट बैठते हैं। तमिल ‘सिंघम’ देखते समय ही मुझे अहसास हो गया था कि अजय को यह किरदार सूट करेगा। स्क्रिप्ट लिखते समय भी मेरे दिमाग में वे ही थे। जहां तक संबंधों का सवाल है तो अजय को मैं उनके करियर की पहली फिल्म से जानता हूं।

PR


इस फिल्म का एक्शन चर्चा में है। क्या खास है एक्शन में?
पूरी तरह से देशी एक्शन है। इस तरह का एक्शन काफी समय से नहीं आया है। फिल्म में तीन बड़े एक्शन सीन हैं, जिसमें एक सीन को फिल्माने में हमें बारह दिन लगे थे।

मराठी फिल्मों और टीवी पर काम करने वाले 15 कलाकार आपकी फिल्म है? इसके पीछे क्या वजह है?
सभी किरदार में फिट बैठते हैं इसलिए हमनें उन्हें चुना। बाद में किसी ने बताया कि ये तो सभी मराठी भाषी कलाकार हैं। हमने भाषा या राज्य के आधार पर कभी कलाकारों का चयन नहीं किया है।

क्या ‘सिंघम’ को लोग पसंद करेंगे?
पिछले चार वर्षों में मेरी चार फिल्में हिट रही हैं। मुझे लगता है कि इसी तरह से दर्शकों का प्यार मिलता रहेगा और ‘सिंघम’ भी हिट होगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें