कुर्बान बॉक्स ऑफिस पर सफल रही, उसके बाद आयशा ने अब्बास-मस्तान के निर्देशन में बनी 'खिलाड़ी' (1992) जैसी सुपरहिट फिल्म दी। इसी वर्ष उनकी एक ओर बेहतरीन फिल्म 'जो जीता वही सिकंदर' रिलीज हुई जिसमें आयशा की जोड़ी आमिर खान के साथ थी।
इसके बाद भी आयशा का सफल दौर जारी रहा। मिथुन चक्रवर्ती के साथ 'मेहरबान' (1993) और 'दलाल' (1993), अजय देवगन के साथ 'संग्राम' (1993), अक्षय-सुनील के साथ 'वक्त हमारा है (1993) जैसी सफल फिल्में दी।
उस वक्त चर्चा थी कि आयशा का रोमांस अरमान कोहली के साथ चल रहा है। अरमान के साथ 'मोहब्बत' के चक्कर में आयशा ने फिल्मी करियर पर सोचना बंद कर दिया। अरमान के साथ जब ब्रेक-अप हुआ तब तक देर हो चुकी थी। अक्षय कुमार के साथ भी आयशा का नाम जुड़ा। दोनों ने खिलाड़ी, बारूद, वक्त हमारा है जैसी 5 फिल्में साथ कीं।