सलमान खान की 'मैंने प्यार किया' को ज़ीनत अमान ने इसलिए कहा था बचकानी फिल्म : सूरज बड़जात्या ने सलमान खान को 'मैंने प्यार किया' के स्क्रीन टेस्ट के लिए बुलाया तो सलमान चाह रहे थे कि सूरज उन्हें इस टेस्ट में फेल कर दे क्योंकि तब तक उनकी मूवी 'बीवी हो तो ऐसी' रिलीज हो चुकी थी और उस फिल्म में सलमान को अपना काम बेहद खराब लगा था। सलमान नहीं चाहते थे कि सूरज उन पर करोड़ों रुपये लगाए और फिल्म असफल हो जाए।
सूरज ने जब सलमान को सिलेक्ट कर लिया तो सलमान ने कहा कि कोई भी फैसला लेने के पहले वे 'बीवी हो तो ऐसी' देख कर आए, जिसमें सलमान का छोटा-सा रोल है। सूरज ने फिल्म देखी, लेकिन उन्होंने फैसला नहीं बदला। वे सलमान को लेकर ही 'मैंने प्यार किया' बनाना चाहते थे।
फिल्म बनकर जब तैयार हुई तो सलमान खान ने रिलीज के पहले फिल्म इंडस्ट्री के चुनिंदा लोगों को यह फिल्म दिखाई, जिनमें जीनत अमान भी शामिल थीं। फिल्म खत्म होने के 10 मिनट पहले सलमान खान सिनेमाघर के दरवाजे पर खड़े हो गए ताकि लोगों से प्रतिक्रिया ले सके।
जैसे ही फिल्म खत्म हुई, दनदनाती ज़ीनत अमान थिएटर से बाहर निकलीं। वे तमतमाई हुई थीं। सलमान ने तुरंत पूछा, मैडम आपको फिल्म कैसी लगी? ज़ीनत ने जो दिल में था वो कह डाला। सलमान को कहा कि यह कैसी बचकानी फिल्म है जिसमें हीरोइन की एड़ी पर क्रीम लगाते हुए हीरो आंखें बंद कर लेता है।