शाहरुख खान और उनकी नायिकाएं

करीना कपूर से किसी ने पूछा - 'तुम्हें कैसा पति चाहिए?' करीना का तड़ाक् से जवाब था - 'बिल्कुल शाहरुख खान जैसा।' करीना ही नहीं, कई अ‍न्य अभिनेत्रियाँ भी शाहरुख के प्रति आत्मीय उद्‍गार प्रकट कर चुकी हैं। आखिर शाहरुख में ऐसा क्या है, जो कमोबोश हर अभिनेत्री से उनके प्रगाढ़ संबंध रहे। शायद ही किसी तारिका ने शाहरुख को लेकर आक्रोश जताया हो। 
 
अलीशा चिनॉय जैसी बोल्ड गायिका संगीतकार अनु मलिक पर अभद्रता का आरोप लगाया, मगर शाहरुख कभी अपनी सहकर्मी नायिकाओं के बीच विवाद का विषय नहीं बने जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी सलमान खान की छबि अभिनेत्रियों में कभी अच्छी नहीं रही। दरअसल इसका कारण है कि शाहरुख की पारिवारिक छबि। फैमिलीमैन समझे जाने वाले गोविंदा को भी तारिकाएँ इसीलिए अपना पसंदीदा सहकलाकार मानती हैं। 
 
शाहरुख खान ने अपनी सभी नायिकाओं के साथ पारिवारिक संबंध बनाए रखे। इनमें भी काजोल और जूही के साथ उनकी अंतरंगता कुछ ज्यादा ही रंग लाई। यश चोपड़ा की फिल्म 'डर' में शाहरुख खान द्वारा हकलाहटभरा संवाद बोला गया था। फिल्म की हीरोइन जूही इस संवाद को सुनकर काँप जाती हैं मगर असली जिंदगी में जूही चावला ने शाहरुख को अपना सबसे करीबी दोस्त बताया। 
जूही और शाहरुख की दोस्ती डर/राजू बन गया जेंटलमैन/यस बॉस जैसी फिल्मों की शूटिंग के दौरान पनपी। इन सभी फिल्मों में दोनों की जोड़ी कामयाब रही। दरअसल पर्दे पर शाहरुख और जूही बिल्कुल भाई-बहन से नजर आते हैं। जूही द्वारा उद्योगपति यश मेहता के साथ घर बसा लेने के बावजूद शाहरुख-जूही की मित्रता शिथिल नहीं हुई और शाहरुख ने इस तारिका को अपनी फिल्म कंपनी ड्रीम्ज अनलिमिटेड का हिस्सेदार बनाया है। आईपीएल में भी दोनों ने साथ में कोलकाता नाइट राइडर्स पर पैसा लगाया। 
 
शाहरुख खान और काजोल की नायक-नायिका की जोड़ी को अमिताभ बच्चन-रेखा/धर्मेंद्र-हेमा/राजेश खन्ना-मुमताज जैसी चर्चित जोड़ियों के समकक्ष रखा जा सकता है। शायद ही किसी अन्य अभिनेत्री के साथ शाहरुख को इतना पसंद किया गया हो, जितना काजोल के साथ। एक के बाद एक सुपरहिट फिल्मों ने शाहरुख-काजोल इंडस्ट्री की सबसे हॉट जोड़ी बना दिया।
 
अब्बास मस्तान की फिल्म 'बाजीगर' में ये दोनों पहली बार साथ नजर आए थे। इसके बाद करण-अर्जुन/दिलवाले दुल्हनिया/कुछ-कुछ होता है/कभी खुशी कभी गम/माई नेम इज खान से लेकर दिलवाले तक यह सिलसिला जारी है। पर्दे पर इन्होंने 'मेड फॉर इच अदर' की छबि बनाई। 
 
शाहरुख-काजोल का नाम ही वितरकों को लुभाने के लिए पर्याप्त होता है। इस जोड़ी की मार्केट डिमांड का परिणाम था कि करण जौहर को अपनी फिल्म में शाहरुख के लिए शादीशुदा काजोल का चयन करना पड़ा। अभिनेता अजय देवगन से शादी कर घर बसा चुकी काजोल भी शाहरुख के प्रति विशेष अनुराग रखती हैं। शाहरुख ने अपनी ज्यादातर फिल्मों में काजोल या जूही के साथ काम किया। 'दिल से' में वे प्रीति जिंटा, 'इंग्लिश बाबू देसी मेम' में सोनाली बेंद्रे 'बादशाह में ट्‍विंकल खन्ना के साथ नजर आए मगर इन सभी फिल्मों को दर्शकों ने नकार दिया। इससे साबित होता है कि शाहरुख की सफलता में उनकी पसंदीदा नायिका काजोल का प्रमुख योगदान है। 
 
इन दोनों को दर्शक ने सम्मिति रूप से सराहा। शाहरुख सुपर तारिका माधुरी दीक्षित के साथ अंजाम/दिल तो पागल है/देवदास जैसी फिल्मों में नजर आए। पर्दे पर माधुरी हमेशा शाहरुख से बड़ी नजर आईं।  विश्व सुंदरी ऐश्वर्या रॉय को शाहरुख ने 'देवदास' में नायिका बनाया। इसके पूर्व भाई-बहन की भूमिका में ऐश के साथ उनकी जोड़ी फिल्म 'जोश' में असफल रही थी। करिश्मा कपूर को यश चोपड़ा की फिल्म 'दिल तो पागल है' में शाहरुख के साथ अभिनय का मौका मिला। रानी मुखर्जी के साथ कुछ कुछ होता है,  चलते-चलते और कभी अलविदा न कहना जैसी फिल्में शाहरुख ने की। 
उम्र बढ़ने लगी तो शाहरुख ने अपने आपको जवां बनाए रखने के लिए कम उम्र की नायिकाओं के साथ काम करना शुरू किया। अनुष्का शर्मा और दीपिका पादुकोण जैसी अभिनेत्री ने अपने करियर की शुरुआत शाहरुख के साथ ही की। ओम शांति ओम, चेन्नई एक्सप्रेस और हैप्पी न्यू ईयर में शाहरुख-दीपिका की जोड़ी को बेहद पसंद किया गया। करीना और प्रियंका चोपड़ा के साथ भी उनकी जोड़ी पसंद की गई।

वेबदुनिया पर पढ़ें