जो निर्माता माधुरी को साइन करने आता था उसे वह सेक्रेटरी हीरो के रूप में अनिल का नाम सूझा देता था या बोनी को बता देता था कि फलां निर्माता माधुरी को लेकर फिल्म प्लान कर रहा है। बोनी उस फिल्म में अनिल को फिट करा देते थे। इस तरह हीरोइनों के कंधों पर सवार होकर अनिल सफलता तक पहुंचे।