जुगल हंसराज ने शादी की

IFM


फिल्म अभिनेता और निर्देशक जुगल हंसलाज ने मिशिगन में एक प्राइवेट सेरेमनी में जस्मिन से विवाह रचा लिया। जुगल की शादी की खबर उनके दोस्त उदय चोपड़ा ने ट्वीट किया मेरे प्यार दोस्त जुगल ने ओकलैंड, मिशिगन में जस्मिन से शादी की है। दोनों को विवाहित जिंदगी के लिए शुभकामनाएं।

जुगल को 'मासूम' फिल्म के लिए याद किया जाता है जिसमें वे बाल कलाकार के रूप में नजर आए थे। जुगल ने बतौर हीरो 'आ गले लग जा' (1994) से अपना करियर आरंभ किया, लेकिन इस फिल्म की असफलता ने जुगल को कभी जमने नहीं दिया।

42 वर्षीय जुगल के बतौर निर्देशक 'प्यार इम्पॉसिबल' और 'रोड साइड रोमियो' निर्देशित की, लेकिन दोनों ही फिल्में असफल रहीं।

वेबदुनिया पर पढ़ें