कंगना रनोट नहीं कहलाना चाहतीं दूसरी हीरोइन

IFM

अभिनेत्री कंगना रनोट अपनी ताजातरीन फिल्म ‘कृष 3’ की दूसरी हीरोइन नहीं कहलाना चाहती। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने दूसरी हीरोइन कहलाने पर निराशा व्यक्त की है। कंगना का कहना है कि फिल्म में प्रियंका चोपड़ा का मुख्य किरदार होने के बाद भी उनका किरदार बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि फिल्म की दूसरी नायिका कहलाना बहुत निराशाजनक होता है। ऐसा लगता है जैसे मैंने अपनी जिंदगी में अच्छा हासिल करने के लिए कुछ नहीं किया।

फिल्म में निभाए अपने किरदार पर बात करते हुए कंगना ने कहा कि वह कोई मामूली लड़की नहीं है। ‘कृष 3’ किसी भी तरह से दो हीरोइन वाली फिल्म नहीं है। हम दोनों किसी लड़के के लिए लड़ते नजर नहीं आते।

फिल्म ‘काइट्स’ को लेकर अपने कड़वे अनुभवों की वजह से कंगना ने शुरूआती दौर में कृष 3 का रोल रिजेक्ट कर दिया था। उन्होंने कहा कि काइट्स के बुरे अनुभव के बाद मैं बहुत चिंतित थी। लेकिन ‘कृष 3’ के निर्देशक राकेश रोशन हैं जो अपने शब्दों से नहीं मुकरते। उन्होंने मुझसे किए अपने वादे को पूरी तरह निभाया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें