फेमस यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया को कॉमेडियन समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में एक कंटेस्टेंट से माता-पिता को लेकर भद्दा सवाल पूछना भारी पड़ गया है। रणवीर अल्लाहबादिया के खिलाफ कई शिकायतें दर्ज हो चुकी है। वहीं हर कोई उनकी आलोचना कर रहा है।
इस विवाद का असर रणवीर अल्लाहबादिया की पर्सनल लाइफ पर भी पड़ रहा है। खबर आ रही है कि रणवीर की कथित गर्लफ्रेंड निक्की शर्मा ने उनसे ब्रेकअप कर लिया है।
दोनों ने सोशल मीडिया पर एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। जिसके बाद से चर्चा है कि इनका ब्रेकअप हो गया।
बीते दिनों ही रणवीर ने अपनी कथित गर्लफ्रेंड निक्की शर्मा के साथ वेकेशन की कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर की थी। हालांकि इसमें निक्की का फेस नजर नहीं आया था। निक्की शर्मा एक टीवी एक्ट्रेस हैं जो शिवशक्ति, जन्म जन्म के साथ जैसे कई सीरियल में नजर आ चुकी हैं।