किक में सलमान के साथ होंगी दीपिका?

किक फिल्म के निर्देशन की कमान अब शिरीष कुंदर के हाथों से साजिद नाडियाडवाला ने ले ली है और अब तक निर्माता के रूप में कई फिल्म बना चुके ‍साजिद पहली बार कोई फिल्म निर्देशित करेंगे। सलमान के लिए हीरोइन की तलाश की जा रही है और सूत्रों के मुताबिक दीपिका पादुकोण का दावा सबसे मजबूत नजर आ रहा है।

IFM


दीपिका ने अब तक सलमान के साथ फिल्म नहीं की है और कई बार वे ख्वाहिश जाहिर कर चुकी हैं कि वे सलमान के साथ फिल्म करना चाहती हैं। वे पुरजोर कोशिश कर रही हैं कि किक में उन्हें जगह मिल जाए। साजिद बिना सलमान से सलाह किए हीरोइन फाइनल नहीं करेंगे।

फिल्म से जुड़े लोगों का कहना है कि सलमान चाहते हैं कि किसी नए चेहरे को लिया जाए। सलमान का मानना है कि बॉलीवुड में गिनी-चुनी हीरोइनें हैं और नई हीरोइनों की सख्त जरूरत है। आखिर कितनी बार वे उन्हीं गिनी-चुनी हीरोइनों के साथ फिल्म करे।

दीपिका का दावा इसलिए भी मजबूत है कि उन्होंने अब तक सलमान के साथ कोई फिल्म नहीं की है और सलमान-दीपिका की जोड़ी में फ्रेशनेस नजर आएगी। शायद इस बात को मद्देनजर रखते हुए दीपिका के साथ फिल्म करने के लिए सलमान राजी हो जाएं।

वेबदुनिया पर पढ़ें