यश चोपड़ा निर्देशित फिल्म 'जब तक है जान' में दर्शकों को शाहरुख और कैटरीना की जोड़ी नजर आई थी। खबरें आ रही थी कि कैटरीना और शाहरुख की जोड़ी फरहान अख्तर के प्रोडक्शन की फिल्म 'रईस' एक बार फिर दिखाई दे सकती है, लेकिन कैटरीना ने इससे इंकार किया है।
PR
कैटरीना ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि पता नहीं इस तरह की खबरें कहां से आ रही हैं। मेरी इस फिल्म के लिए किसी से चर्चा नहीं हुई है। अभी मैं बैंग-बैंग, फेंटम और जग्गा जासूस में काम कर रही हूं और दो और प्रोजेक्ट्स पर मेरी बात चल रही है, जो अभी मैं बता नहीं सकती हूं। हाल ही में आशुतोष गोवारिकर ने कैटरीना को पीरियड फिल्म में रोल ऑफर किया था, लेकिन कैटरीना ने इस बारे में भी जानकारी नहीं दी।