एक इंडस्ट्री से जुड़े इंडिपेंडेंट सोर्स के मुताबिक, “महबूब स्टूडियो में जहां रणवीर सिंह शूटिंग कर रहे हैं, वहां भारी सिक्योरिटी देखी गई है। इस प्रोजेक्ट को लेकर अभी तक ज़्यादा जानकारी सामने नहीं आई है क्योंकि सब कुछ सीक्रेट रखा जा रहा है जब तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट ना हो।” हालांकि प्रोजेक्ट से जुड़ी डिटेल्स अभी तक सामने नहीं आई हैं, लेकिन ये अपडेट लोगों की उत्सुकता जरूर बढ़ा रहा है।
ये वाकई में एक दिलचस्प अपडेट है, क्योंकि ऐसा लग रहा है कि रणवीर सिंह महबूब स्टूडियो में किसी बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। इस वक्त रणवीर अपनी आने वाली फिल्म धुरंधर में बिजी हैं, जो उनके सबसे चर्चित प्रोजेक्ट्स में से एक है। हाल ही में ये भी खबर आई थी कि रणवीर मैडॉक फिल्म्स के साथ उनके बढ़ते हुए हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा बनने जा रहे हैं।