छोटे नवाब नर्वस

IFM
कलाकार की कितनी भी फिल्म प्रदर्शित हो जाएँ, परंतु जब भी उसकी कोई फिल्म प्रदर्शित होने वाली रहती है, वह नर्वस हो जाता है। यही हाल सैफ अली का भी हैं, जिनकी फिल्म ‘थोड़ा प्यार थोड़ी मैजिक’ 27 जून को प्रदर्शित होने जा रही है।

सैफ इस फिल्म को लेकर थोड़े ज्यादा ही नर्वस हैं। यह बात सैफ पहले भी कह चुके हैं। सैफ को इस फिल्म के मुकाबले ‘टशन’ से बहुत आशाएँ थीं, लेकिन ‘टशन’ ने बॉक्स ऑफिस पर पानी भी नहीं माँगा।

कुणाल कोहली के साथ सैफ ‘हम तुम’ में भी काम कर चुके हैं। उस फिल्म को लेकर भी सैफ आशंकित थे। फिल्म ने धीमी शुरुआत की, लेकिन धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ ली। ‘हम तुम’ सैफ के ‍करियर का टर्निंग पाइंट साबित हुई और यह माना जाने लगा कि वे भी अकेले के दम पर फिल्म चला सकते हैं।

हो सकता है कि वहीं मैजिक इस बार भी दोहराया जा सकें।

वेबदुनिया पर पढ़ें