जैकी और वासु ने हार नहीं मानी

वासु भगनानी ने अपने बेटे जैकी भगनानी को ‘कल किसने देखा’ के जरिये लांच किया था। ‘कल किसने देखा’ को बहुत कम लोगों ने देखा और जैकी की पहली फिल्म असफल हो गई। साथ ही जैकी ने भी अपने अभिनय के जरिये कोई तीर नहीं मारा, जिससे की उन्हें कुछ फिल्में मिल जाएँ। लिहाजा वासु एक बार फिर अपने बेटे के लिए फिल्म बनाने जा रहे हैं। सुना है कि इस फिल्म में वे संजय दत्त को लेना चाहते हैं ताकि संजय को देखने जो दर्शक आए, वे जैकी को भी देख लें। शायद दूसरा वासु का दूसरा प्रयास रंग लाए।

वेबदुनिया पर पढ़ें