सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हो रही भाग मिल्खा भाग, फरहान अख्तर बोले- यह एक ऐसी कहानी जिसके बारे में हर भारतवासी का जानना जरूरी

WD Entertainment Desk

सोमवार, 14 जुलाई 2025 (16:17 IST)
फ्लाइंग सिख के नाम से मशहूर मिल्खा सिंह की जिंदगी पर बनी फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' को बॉक्स ऑफिस पर खूब प्यार मिला था। इस फिल्म में फरहान अख्तर ने मिल्खा सिंह का किरदार निभाया था। 2013 में रिलीज हुई 'भाग मिल्खा भाग' का निर्देशन ओम प्रकाश मेहरा ने किया था। 
 
अपनी शानदार कहानी और फरहान अख्तर के दमदार अभिनय को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। वहीं अब एक बार फिर यह फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। फिल्म को देश के चुनिंदा थिएटर्स में पेश किया गया है। 
 
पीवीआर-आइनॉक्स ने बताया कि 'भाग मिल्खा भाग' देशभर के चुनिंदा थिएटरों में ही दिखाई जाएगी। फिल्म 12 साल बाद दोबारा 11 जुलाई को रिलीज की गई है। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार पीवीआर और आईनॉक्स जैसे मल्टीप्लेक्सेज में 18 जुलाई से भाग मिल्खा भाग दोबारा से देखने को मिलेगी। 
 
फिल्म की री-रिलीज को लेकर फरहान अख्तर ने कहा है, मिल्खा सिंह की बायोपिक में काम करना मेरे लिए बड़ी ही सम्मान की बात थी। ये एक ऐसी कहानी थी, जिसके बारे में हर भारतवासी का जानना जरूरी था। ऐसे में अब जब ये फिर से थिएटर्स में लौट रही है तो यकीनन तौर पर रोमांच दोगुना देखने को मिलेगा। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी