सलमान खान का दिल दरिया से भी बड़ा है ये बात मायानगरी का बंदा बंदा जानता है। सलमान का हाथ जिसके सिर पर हो, वह कैसे हिंदी फिल्म जगत का सुपर सितारा बन सकता है ये बात भी लोग हिमेश रेशमिया से लेकर ऐश्वर्या राय और कैटरीना कैफ तक के उदाहरणों में देख सकते हैं।
WD
लेकिन, खबरी के खासमखास सल्लू का दिल आम लोगों के लिए भी उतना ही धड़कता है जितना कि इन खास सितारों के लिए। सल्लू इन दिनों यशराज फिल्म्स की पेशकश एक था टाइगर की शूटिंग के लिए क्यूबा में हैं। शूटिंग ऐसी जगहों पर हो रही है जहां आमतौर पर मोबाइल नेटवर्क नहीं मिलता और जब मिलता भी है तो भी शूटिंग में शामिल लोग महंगी कॉल दरों को देख अपने घर फोन करने की हिम्मत जुटा नहीं पा रहे।
लोग जेब से मोबाइल निकालते हैं, अपने घरवालों का नंबर तलाशते हैं और हरी घंटी का बटन दबाने से पहले ही लाल घंटी का बटन दबा देते हैं। जैसे खबरी को ये बात यहां मीलों दूर इंडिया में पता चली वैसे ही ये बात सल्लू मियां से भी छुपी नहीं रह सकी। और, बात के निकलकर दूर तलक जाने भर की देर थी कि सल्लू मियां आदतन एक्शन में आ गए।
उन्होंने तुरंत अपने स्टाफ को नजदीकी बाजार में भेजा और वहां से एक डिब्बा भर लोकल सिम कार्ड मंगवा कर पूरी यूनिट में बंटवा दिए। अब घंटियां खूब बज रही हैं। चेहरे चमक रहे हैं और इसका असर फिल्म की शूटिंग की रफ्तार में एकाएक हुए इजाफे के तौर पर भी वहां दिख रहा है।