अपने प्रशंसकों की लिस्ट में शम्मी कपूर का नाम देख दीपिका पादुकोण का गौरवान्वित होना स्वाभाविक है। शम्मी कपूर अरसे से इस खूबसूरत बाला की तारीफ कर रहे हैं और उन्होंने मिलने की इच्छा भी जताई थी। दीपिका ने अपने इस प्रशंसक से मिलने का फैसला किया और पिछले दिनों जा पहुँची उनके घर।
कपूर खानदान खाने-पीने का बेहद शौकीन है। चाय के बाद लज़ीज व्यंजन डिनर में दीपिका को परोसे गए। खाने के साथ-साथ फिल्मों के बारे में चर्चा हुई। दीपिका को यह जानकर आश्चर्य हुआ कि शम्मी ने उनकी सारी फिल्में देखी हैं और उन्हें ‘ओम शांति ओम’ बेहद अच्छी लगी।
दीपिका तो शम्मी के डांस की दीवानी हैं और उन्होंने यह जानने की कोशिश की कि आखिर वे किस तरह से इतने उम्दा डांस करते थे। दीपिका को शम्मी ने अभिनय के बारे में सलाह दी है, जो दीपिका के लिए वाकई अनमोल है।