प्रियंका-शाहरुख : डरना जरूरी है!

भले ही अफवाहें हों, लेकिन इनका कुछ न कुछ असर तो पड़ता ही है। अब शाहरुख और प्रियंका को ही ले लीजिए। पिछले कुछ दिनों से लगातार खबरें आ रही हैं कि दोनों की बढ़ती नजदीकियों की। चर्चा जब मन्नत तक जा पहुंची तो गौरी खान भी परेशान हो गईं।

WD
शिरीष और शाहरुख की झड़प के पीछे भी कुछ लोग प्रियंका को कसूरवार मान रहे हैं। कहते हैं कि शिरीष ने शाहरुख-प्रियंका के बारे में कुछ कह दिया जिसके जवाब में शाहरुख ने जुबां के बदले हाथों से काम ले लिया।

शाहरुख अपनी बीवी को बहुत चाहते हैं और गौरी को भी अपने शौहर पर पूरा विश्वास है, लेकिन झूठ को जब बार-बार बोला जाए तो कुछ दिनों में वह सच लगने लगता है। लिहाजा शाहरुख और प्रियंका अब किसी तरह का जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं और अब कुछ दिनों तक वे शायद ही साथ काम करें।

यह बात पिछले दिनों तब साबित हो गई जब शाहरुख ने अपनी एक आने वाली फिल्म के लिए प्रियंका के बजाय किसी और हीरोइन को लेने पर जोर दिया। बेचारी प्रियंका को शाहरुख के साथ फिल्म करने के लिए मामले के ठंडा होने तक इंतजार करना होगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें