बच्चों को शिक्षित करने की कोशिश करेंगे शाहरुख खान

WD
शाहरुख खान को बैडफोर्डशायर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. लैस एब्डन ने कला, मीडिया और संस्कृति के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान के लिए मानद डॉक्टरेट की उपाधि दी। इसके पहले ब्रिटिश नाइटहुड का सम्मान प्राप्त खान ने कहा ‘‘मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि मैं डॉक्टर कहलाउँगा।’’

डॉक्टरेट मिलने के बाद आप क्या करेंगे, के जवाब में किंग खान ने कहा ‘‘मैं वादा करता हूँ कि अपनी क्षमता के अनुसार अपने समय का एक बड़ा हिस्सा बच्चों को शिक्षा देने के प्रयासों में बिताउँगा और यही मेरी इस सम्मान के प्रति कृतज्ञता होगी।’’

खान ने कहा ‘‘मेरे मन में ख्याल आ रहा है कि मुझे इसका उपयोग ऐसे जरूरतमंद बच्चों की मदद करने में करना चाहिए, जिन्हें पढ़ने का मौका नहीं मिलता।’’ क्या वे विश्वविद्यालय में किसी तरह की छात्रवृत्ति शुरू करने वाले हैं? प्रश्न के जवाब में खान ने कहा ‘‘मुझे नहीं लगता कि मैं इतना बड़ा आदमी हूँ जो छात्रवृत्ति की शुरूआत कर सकता है, लेकिन मैं बिना अपना नाम दिए जरूरतमंद बच्चों की मदद करूँगा।’’

(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें