बिपाशा और युवराज साथ-साथ

PR
बिपाशा बसु और क्रिकेट खिलाड़ी युवराज किसी फिल्म में नहीं बल्कि रीबॉक कंपनी के लिए साथ-साथ मॉडलिंग करते हुए नजर आने वाले हैं। पहले यह ऑफर जॉन अब्राहम को मिला था, लेकिन वे किसी दूसरी कंपनी से जुड़े हुए हैं इसलिए बिपाशा के साथ युवराज आ गए।

कंपनी से जुड़े लोगों का मानना है कि युवराज को युवा वर्ग बेहद पसंद करता है और बिपाशा के साथ उनकी कैमेस्ट्री अच्छी लगती है, इस वजह से दोनों को चुना गया है। वे कंपनी के अन्य उत्पादनों का भी प्रचार करेंगे।

युवराज के बारे में बिपाशा का कहना है ‘युवी एक ऊर्जा से भरे इंसान हैं। उनके साथ काम करना हमेशा आनंददायक होता है। मैं एक स्पोर्टी परसन हूँ और इस तरह के कपड़े मेरी जिंदगी का अहम हिस्सा है।‘

वेबदुनिया पर पढ़ें