बेचारी शिल्पा

PR
शिल्पा शेट्टी को समझ में नहीं आ रहा है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्हें इतनी लोकप्रियता मिली, कई देश के लोग उनके दीवाने हो गए, इसके बावजूद बॉलीवुड में उनकी पूछपरख क्यों नहीं बढ़ी? क्यों शिल्पा के घर निर्माताओं की लाइन नहीं लगी?

शिल्पा इस समय सनी देओल की फिल्म ‘द मैन’ के अलावा एकाध फिल्म और कर रही हैं। करण जौहर की फिल्म ‘दोस्ताना’ में वे एक गाने में नजर आएँगी। उन्हें फिल्में नहीं मिल रही हैं तो वे खुद निर्माता बनकर फिल्म शुरू करने वाली हैं।

दरअसल बॉलीवुड के निर्माता ये सोचकर बैठे हैं कि शिल्पा केवल विदेशी प्रोजेक्ट करने में ही रुचि ले रही हैं। साथ ही वे फिल्म के बजाय अन्य गतिविधियों पर ज्यादा ध्यान दे रही हैं, इसलिए वे शिल्पा से संपर्क नहीं कर रहे हैं। बेचारी शिल्पा, यह गलतफहमी कैसे दूर करें, शायद यही सोच रही होंगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें