बॉबी ने मारी बाजी!

PR
आमतौर ‍पर त्रिकोणात्मक प्रेमकथा पर आधारित फिल्मों में दर्शकों को यह जानने की उत्सु्कता रहती है कि अंत में कौन-सा नायक या नायिका हीरो या हीरोइन को पाने में बाजी मारता है।

करण जौहर द्वारा निर्मित फिल्म ‘दोस्ताना’ में अभिषेक बच्चन, जॉन अब्राहम और प्रियंका चोपड़ा मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। ये दोनों प्रियंका को पाने की जी-जान से कोशिश करते हैं, लेकिन प्रियंका को पाने में कौन सफल होता है?

सूत्रों के मुताबिक अंत में न अभिषेक सफल होते हैं और जॉन। बाजी मार ले जाते हैं ‍बॉबी देओल। बॉबी इस फिल्म में संक्षिप्त भूमिका निभा रहे हैं। ‘दोस्ताना’ नवम्बर में प्रदर्शित होगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें